जनरल बिपिन रावत पर 10 वाक्य (10 Lines on Bipin Rawat in Hindi)

माँ भारती की रक्षा के लिए हमेशा सीमा पर डटे रहने वाले वीर, भारत के पहले CDS (Chief of Defence Staff )जनरल बिपिन रावत PVSM, UYSM, AVSM, YSM, SM, VSM, ADC जी का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी में 16 मार्च 1958 को हुआ था। 16 दिसम्बर 1978 को रावत जी भारतीय सेना में भर्ती हुए तथा 30 दिसम्बर 2019 को उन्हें भारत का पहला CDS नियुक्त किया गया। अभी हाल ही में (8दिसम्बर 2021) जनरल बिपिन रावत जी का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कन्नूर  में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों का निधन हो गया।

जनरल बिपिन रावत पर 10 लाइन (Ten Lines on General Bipin Rawat in Hindi)

साथियों आज मैं आप लोगों के समक्ष जनरल बिपिन रावत पर 10 लाइन लेकर उपस्थित हुआ हूँ, मुझे उम्मीद है कि ये लाइन आपको पसंद आएंगी तथा स्कूल एवं कॉलेजों में आपके उपयोग लायक होंगी।

General Bipin Rawat par 10 Vakya – Set 1

1) भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत जी के पिता का नाम लक्ष्मण सिंह रावत था।

2) इनका जन्म उत्तराखंड के राजपूत परिवार में हुआ था।

3) जनरल बिपिन रावत जी की प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा देहरादून के कैंब्रियन हॉल स्कूल तथा एडवर्ड स्कूल (शिमला) से हुई थी।

4) प्रारम्भिक शिक्षा के बाद ये भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में शामिल हो गए। वहाँ इन्हें इनकी योग्यताओं को देखते हुए ‘स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर’ से सम्मानित किया गया।

5) इनकी शादी शहडोल (मध्य प्रदेश) के  राजनेता मृगेन्द्र सिंह की पुत्रीमधुलिका से हुई थी।

6) इनकी दो बेटियां है, बड़ी बेटी का नाम कृतिका तथा छोटी बेटी का नाम तारिणी है।

7) जनरल बिपिन रावत जी को सीडीएस के रूप में चार सितारा जनरल (Four Star General) का पद दिया गया था।

8) जनरल बिपिन रावत जी ने 1 जनवरी 2020 को सीडीएस के रूप में पदभार संभाला था।

9) जनरल बिपिन रावत जी को परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल तथा अन्य कई मेडलों से सम्मानित किया गया था।

10) तमिलनाडु के कन्नूर  में 8 दिसंबर 2021 को हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में इनका निधन हो गया।

General Bipin Rawat par 10 Vakya – Set 2

1) जनरल बिपिन रावत 16 दिसम्बर 1978 को सेना में भर्ती हुए तथा 2 साल बाद 1980 में उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर प्रमोट कर दिया गया।

2) उसके बाद साल 1984 में उन्हें आर्मी में कप्तान नियुक्त किया गया ।

3) इसके चार साल बाद सन 1989 में उन्हें पुनः प्रमोशन  देकर आर्मी में मेजर बना दिया गया।

4)लगभग 9 साल तक आर्मी में अथक सेवा देने के उपरान्त साल 1998 से उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल के पद को सुशोभित किया।

5) 2003 में कर्नल के पद पर तथा 2007 में उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें ब्रिगेडियर के पद पर प्रमोट किया गया।

6) ब्रिगेडियर बनने के चार साल बाद वर्ष 2011 में एक बार फिर से प्रमोशन  देकर उनको मेजर जनरल बना दिया गया।

7) मेजर जनरल के पद पर 3 साल तक सेवा देने के उपरान्त 2014 में उनकी पदोन्नति लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में हो गई।

8) अपनी सूझबूझ तथा योग्यता के द्वारा माँ भारती का सिर हमेशा गर्व से ऊंचा करने वाले रावत जी को 1 जनवरी 2017 को आर्मी का चीफ नियुक्त किया गया।

9) आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बाद 31 दिसंबर 2019 को उन्हें भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया।

10) तमिलनाडु के कन्नूर  में 08 दिसम्बर 2021 को CDS बिपिन रावत जी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें रावत, उनकी पत्नी, IAF पायलट तथा सुरक्षा कमांडो सहित 14 लोगों का निधन हो गया।

General Bipin Rawat

निष्कर्ष

उपरोक्त बातें जनरल बिपिन रावत जी के कर्तव्य परायणता तथा भारत माता के प्रति उनके अटूट प्रेम को प्रदर्शित करती है। रावत जी माँ भारती के एक सच्चे वीर सपूत थे जो अपने प्राणों की चिंता किए बिना हर वक्त देश की सेवा में डटे रहे तथा जीरो से हीरो तक का सफर तय किया। 8 दिसंबर 2021 को सदी के इस महानायक को भारत माता ने हमेशा के लिए अपने चरणों में जगह देकर अमर कर दिया।

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि बिपिन रावत पर 10 लाइन आपको पसंद आयी होंगी तथा आप इसे भलि-भांति समझ गए होंगे।

धन्यवाद !

जनरल बिपिन रावत पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions on General Bipin Rawat in Hindi)

प्रश्न.1 जनरल बिपिन रावत की जाति क्या थी?

उत्तर-बिपिन रावत जी उत्तराखंड के हिंदू गढ़वाली राजपूत जाति से संबंध रखते थे।

प्रश्न.2 जनरल बिपिन रावत जी की मृत्यु किस हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से हुई थी?

उत्तर-बिपिन रावत जी की मृत्यु IAF (Indian Air Force)के हेलिकॉप्टर Mi-17 V-5 के क्रैश होने से हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *