निबंध

लोकोक्ति पर निबंध (Proverb Essay in Hindi)

कहवतें किसी भी देश के महान और अनुभवकारी व्यक्तियों के द्वारा किसी विषय पर कही हुई साधारण और वास्तविक बातें होती हैं। कहावतें आमतौर पर, जीवन के वास्तविक तथ्यों को साबित करती है। सभी कही हुई कहावतें आम धारणा पर आधारित सत्य और सलाह को प्रदर्शित करती है। महान व्यक्तित्वों के द्वारा कही हुई बातें मानवता के प्रयोग किए गए अनुभव बन जाते हैं।

कहावतें या मुहावरे अनुशासन, स्वास्थ्य, नैतिकता, समय, शिक्षा, स्वच्छता, बीमारी, ईमानदारी, ज्ञान आदि पर हो सकती है। हम यहाँ संसारभर के महान व्यक्तित्वों द्वारा कही हुई कहावतों या मुहावरों पर निबंधों की विभिन्न किस्में उपलब्ध करा रहे हैं। विद्यार्थियों को स्कूल या कॉलेज में इन कहावतों के अर्थ पर चर्चा करने, पैराग्राफ लिखने, निबंध लिखने के लिए शिक्षकों या परीक्षकों के द्वारा दिए जाते हैं। आप इनमें से कोई भी कहावत पर निबंध को अपनी आवश्यकता और जरुरत के अनुसार चुन सकते हैं।

लोकोक्ति पर निबंध
स्वच्छता भक्ति से भी बढ़कर हैईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति है
अभ्यास व्यक्ति को पूर्ण बनाता हैस्वास्थ्य ही धन है
ज्ञान शक्ति हैकलम तलवार से ताकतवर होता है
बच्चा आदमी का पिता होता हैआवश्यकता अविष्कार की जननी है
पैसे से ख़ुशी नहीं खरीदी जा सकती पर निबंधएकता में बल है पर निबंध
सादा जीवन उच्च विचार पर निबंध
अर्चना सिंह

कई लोगो की प्रेरणा की स्रोत, अर्चना सिंह एक कुशल उद्यमी है। अर्चना सिंह 'व्हाइट प्लैनेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड' आई. टी. कंपनी की डायरेक्टर है। एक सफल उद्ममी होने के साथ-साथ एक कुशल लेखक भी है, व इस क्षेत्र में कई वर्षो का अनुभव है। वे 'हिन्दी की दुनिया' और अन्य कई वेबसाइटों पर नियमित लिखती हैं। अपने प्रत्येक क्षण को सृजनात्मकता में लगाती है। इन्हें खाली बैठना पसंद नहीं। इनका कठोर परिश्रम एवं कार्य के प्रति लगन ही इनकी सफलता की कुंजी है।

Share
द्वारा प्रकाशित
अर्चना सिंह