नारा

स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन (नारा)

ऐसे कई सारे अवसर आते है जब आपको देशभक्ति से जुड़े स्लोगन लिखने या सुनाने होते है, एक विद्यार्थी के रुप में यह आपके पढ़ाई या अन्य पाठ्यक्रम गतिविधियों का भी हिस्सा हो सकता है। इसके साथ ही बहुत सारे अवसरों पर जैसे कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) या अन्य किसी देश भक्ति कार्यक्रम में आपको इन स्लोगन की आवश्यकता हो सकती है। हमने आप की इन्ही जरुरतो को ध्यान में रखते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत स्लोगन को तैयार किया है। आप आपनी आवश्यकता अनुसार इनका इस्तेमाल कर सकते है।

स्वतंत्रता दिवस 2023 | स्वतंत्रता दिवस पर निबंध | स्वतंत्रता दिवस पर 10 वाक्य | स्वतंत्रता दिवस पर कविता | स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षकों के लिये भाषण | प्रधानाचार्य के लिये स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | स्वतंत्रता दिवस समारोह पर 10 वाक्य | स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर 10 वाक्य | स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है पर निबंध | 15 अगस्त को ही देशभक्ति क्यों उमड़ती है पर निबंध

15 अगस्त 2023 पर नारा – (Slogans on Independence Day 2023 (15 August) in Hindi)

आपको हमारे वेबसाइट पर 15 अगस्त के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन मिलेंगे।

इन स्लोगन को आपके आवश्यकता को देखते हुए बनाया गया है।

ये स्लोगन कई अवसरों पर आपके काम आयेंगे चाहे वह 15 अगस्त का भाषण हो या कोई अन्य कार्यक्रम।

इसी तरह 15 अगस्त से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए भी आप हमारी वेबसाइट पर जा सकते है।

निम्नलिखित स्लोगन इस प्रकार हैं:

Unique and Catchy Slogans for 15 August in Hindi Language

“आजादी नही होती है इतनी आसान, इस आजादी के लिये न जाने कितने महानायकों ने कुर्बान की है अपनी जान”

क्र. सं. स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन (नारा)
1.“कहती भारत की आबादी, है जान से प्यारी आजादी”
2.“जिन वीरों पर हमको गर्व है, स्वतंत्रता उन्हीं का पर्व है”
3.“हम सब ने आज ये ठाना है, आजादी को अमर बनाना है”
4.“स्वतंत्रता अधूरी जिनके बिन है, ये उन्हीं शहीदों का दिन है”
5.“गांधी सुभाष और भगत सिंह, हैं आजादी के अमर चिन्ह”

“आज फिर से वो दिन आया है, जिसके लिए न जाने कितने स्वतंत्रता के मतवालों ने अपना लहू बहाया है”

6.“झेला जिन्होंने दुश्मन का प्रहार, है देश उन्ही का कर्जदार”
7.“26 जनवरी और 15 अगस्त, त्योहार हमारा सबसे मस्त”
8.“ढूंढ लो आसमाँ ढूंढ लो ये जमीं, देश भारत के जैसा कहीं भी नहीं”
9.“सरहदों की फिजाओं में है आज भी, मिट चुके उन शहीदों की मौजूदगी”
10.“चाहे भगवान अल्लाह हो या रब मेरा,जां से भी मुझको प्यारा है भारत मेरा”

“स्वतंत्रता दिवस का यह प्यारा दिन, जिसे देशवासी मनाते हैं सारा दिन”

11.“इंकलाब का नारा है, भारत देश हमारा है”
12.“नीला केशरिया धानी सफेद, ये रंग मिटाते सारे भेद”
13.“है भारत से हम सबको प्यार, स्वतंत्रता हमारा है अधिकार”
14.“पगड़ी, टोपी, धोती का वेश, सब पहने है ये भारत देश”
15.“भारत है हम सब का अभिमान, है विश्व में इसका ऊंचा नाम”

“आओ मिलकर झूमे गाये, साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस का यह त्योहार मनाये”

16.“15 अगस्त का दिन आया है, स्वतंत्रता दिवस का यह अनमोल अवसर लाया है”
17.“लहरायेंगे तिरंगा राष्ट्रगान जाएंगे, हम स्वतंत्रता दिवस का ये पर्व मनाएंगे”
18.“वीरों को याद कर के आंसू बहे हज़ार, जिनकी है देन हमको स्वतंत्रता का त्यौहार”
19.“देश प्रेम की उग्र ज्वाला अब तक थमी नहीं है, भारत माता में वीरों की कोई कमी नहीं है”
20.“स्वतंत्रता दिवस पर हम कसम खाएंगे, स्वतंत्र भारत को स्वच्छ बनाएंगे”

“जब आकाश में हमारा तिरंगा लहराता है, हमारे रोम-रोम में यह आजादी का अहसास कराता है”

21.“इंकलाब जिंदाबाद बोल के, दुश्मनो से भीड़ गए वो सर पे कफन ओढ़ के”
22.“आज़ादी की ज्वाला अंत तक जलती रही, भारत अपने वीर पुत्रो के लहू से रंगती रही”
23.“दुश्मन की गोलियों का वो हँस के सामना किये, आजाद ही मरे वो जो आजाद थे जिए”
24.“उन वीरों के बलिदानों को व्यर्थ न जाने देंगे, कसम खाते हैं भारत माँ पर आंच न आने देंगे”
25.“हमारी स्वतन्त्रता में उनका बलिदान है, ऐ भारत माँ वो वीर तेरी और तू मेरी शान है”

“जब-जब देश पर संकट आया है, आजादी के मतवालों ने अपना लहु बहाया है”

26.“ये तिरंगा और इसकी शान, हमेशा याद दिलायेगा हमें उनका बलिदान”
27.“भारत की आज़ादी हम नहीं गवाएँगे, ये सोने की चिड़िया थी इसे वही फिर से बनाएंगे”
28.“अपनी स्वतंत्रता का हम क़र्ज़ चुकाएंगे, पुरे विश्व में अपना तिरंगा सबसे ऊपर लहरायेंगे”
29.“प्यार से गले लगा के भाईचारा बढ़ाएंगे, कुछ इस तरह हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएंगे”
30.“कहाँ हर कोई ऐसा सम्मान पाता है, वो किस्मत वाला है जिसका लहू वतन के काम आता है”

“जिस दिन का हमको रहता है बेसब्री से इंतजार, वो है हमारा स्वतंत्रता दिवस का त्योहार”

31.“हम न भूले उनको जिन्होंने प्राण गवाया है, उनकी खातिर ही स्वतंत्रता दिवस का पर्व ये आया है”
32.“उन वीरों पर देश आज कर रहा है गर्व, जिनकी वीरता की देन है ये स्वतंत्रता का पर्व”
33.“ना जाने कितने कुर्बान हुए हर पल हर क्षण में, तब कहीं स्वतंत्रता का पर्व ये आया हमारे जीवन में”
34.“है किसी में हिम्मत जो भारत से टकराएगा, जान दे देंगे हम अपनी पर तिरंगा सदा लहराएगा”
35.“जिस देश के उत्तर में है हिमालय और बिच में गंगा, ऐ दुश्मन तू कभी भूल कर भी उस देश से न लेना पन्गा”

“हमारा स्वतंत्रता दिवस हमारा अभिमान, जिसके लिए हमारे क्रांतिकारियों ने न्योछावर की अपनी जान”

36.“सिर झुका के उन शहीदों को है मेरा नमन, जिनके लिए खुद जान से ज्यादा था प्यारा उनका वतन”
37.“भारत माँ की इज़्ज़त को हम नीलाम नहीं होने देंगे, कसम खाते हैं स्वतन्त्रता की हम शाम नहीं होने देंगे”
38.“प्रण लेते हैं आज हम स्वतंत्रता के पर्व पर, भाईचारा और सौहार्द के साथ तिरंगा लहरायेंगे नभ पर”
39.“दोस्तों इस स्वतंत्रता की कीमत बहुत बड़ी है, क्योंकि अनगिनत क्रांतिकारियों के कुर्बानियों पे इसकी नींव पड़ी है”
40.“जब-जब देश पर संकट आया, माँ भारती की सेवा में आजादी के मतवालों ने अपना शीश नवाया”

“चाहे हो कारगिल चाहे हो कश्मीर, देश की सुरक्षा के लिये सीमा पर खड़े हैं हमारे वीर”

41.“देश के लिए ना जाने कितनों ने शीश कटाये हैं, वो आजादी के मतवाले कभी मंगल पांडेय, तो कभी भगत सिंह बनकर आये हैं”
42.“हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई अगर हो जाये एक साथ, तो भारत पर बुरी नज़र डाले ऐसी दुश्मन की कहाँ औकात”
43.“आजादी के परवाने थे वो नहीं था उनमें कोई लोभ, हसते-हसते झूले फंदो पर नहीं था उनको कोई शोक”
44.“हसरत यही है दिल में की काश ऐसा एक दिन आए, जब मेरे लहु का एक कतरा भी मेरे देश के काम आए”
45.“दोस्तों स्वतंत्रता की यह यात्रा कभी ना रुकने पाए, कुछ भी हो जाये पर तिरंगा कभी ना झुकने पाए”

“15 अगस्त का दिन आया है, स्वतंत्रता दिवस का यह अनमोल अवसर लाया है”

46.“इस दिन कोई बच्चा आजाद तो कोई भगत सिंह बनकर निकलता है, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरेक ह्रदय में सिर्फ आजादी का स्वाभिमान देखने को मिलता है”
47.“ना भूलो तुम जलियांवाला बाग ना भूलो तुम चौरी-चौरा, इस स्वतंत्रता दिवस पर याद करो उनको जिन्होंने देश के लिए न्योछावर कर दिया अपना जीवन पूरा”
48.“सारी दुनिया सो रही थी तब भारत में हुआ था नया सवेरा, 15 अगस्त का दिन था, वह जब आजाद हुआ था भारत मेरा”
49.“तुम ना भूलो उनको जिन्होंने देश के लिए है लहु बहाया, क्योंकि उनकी ही बदौलत आजादी/स्वतंत्रता दिवस का यह दिन है आया”
50.“आओ याद करें उनकी शहादत जिन्होंने वतन के नाम पे दी है, कभी लक्ष्मी बाई तो गाँधी बनकर अंग्रेजी हुकूमत से ये आजादी छिनी है”

51.“देश की रक्षा के लिए हर एक को आजाद बनना होगा, ज्यादा नहीं तो देश के स्वाभिमान के लिए कुछ ना कुछ तो करना होगा”
52.“हमारा भारत विविद है, पर सबके दिलो में निहित है”
53.“गुणागान करो उनका सम्मान करो उनका, आजादी की लड़ाई में जो लौट के ना आये 15 अगस्त का यह दिन है उनका”
54.“जब मुश्किल में हो वतन तो तुम फरियाद ना करना, ऐसे मौको पर कभी बिस्मिल तो कभी आजाद बनकर लड़ना”
55.“ना भूलो तुम उनको जिन्होंने देश के लिये शहादत दी, ना थी कोई दूसरी हसरत बस इस देश की खुदा की तरह इबादत की”
56.“जब-जब पुकारती है माँ भारती, तब-तब स्वत्रंता के बलि वेदी पर वीरो ने दी है आहुति”
57.“अपनी इस आजादी को तुम भूल ना जाना, अब भी ना समझे तुम इसको तो तुमने इसका मूल्य ना जाना”
58.“आजादी को अपने दिलो में यू ही बसाए रखना, कितनी भी हो मुश्किले स्वतंत्रता की ये अलख अपने दिलो में यू ही जलाए रखना”
59.“आजाद थे, आजाद ही रहे नाम था चंद्रशेखर आजाद, आजादी के लिए आखिरी सांस तक लड़े”
60.“गाँधी नाम था, जिन्होंने अंहिसा की अलख जगाई, 15 अगस्त 1947 का दिन था जब मेरे भारत ने आजादी पाई”
61.“आजादी के मतवाले थे अपने हाल पे वो कभी ना रोये, ना जाने कितने रातों तक इस आजादी के लिये ना वो सोये”
62.“वो दिवाने वो मस्ताने आजादी के वो मतवाले, अगर एक शब्द में बोलू तो वो थे सच में हिम्मतवाले”
Yogesh Singh

Yogesh Singh, is a Graduate in Computer Science, Who has passion for Hindi blogs and articles writing. He is writing passionately for Hindikiduniya.com for many years on various topics. He always tries to do things differently and share his knowledge among people through his writings.

Share
द्वारा प्रकाशित
Yogesh Singh