10 वाक्य

बाल दिवस पर 10 वाक्य (10 Lines on Children’s Day in Hindi)

बाल दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है जो लगभग सभी देशों में अपने अपने निर्धारित तिथि पर मनाया जाता है। बच्चों के अधिकार और कल्याण के लिए समर्पित इस दिन का इंतजार बच्चों को भी बड़ी बेसब्री से रहता है। बहुत से लोग इस दिन को गरीब बच्चों के साथ मनाना पसन्द करते हैं। भारत में यह दिन बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू के जन्मदिन के उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

पंडित जवाहर लाल नेहरू पर 10 वाक्य

बाल दिवस पर 10 लाइन (Ten Lines on Children’s Day in Hindi)

आज इस लेख के माध्यम से हम बाल दिवस के बारे में जानेंगे, जो आपके लिए ज्ञानवर्धक होगा।

Bal Divas par 10 Vakya – Set 1

1) भारत में बाल दिवस का का पर्व देश के पहले प्रधानमंत्री तथा बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है।

2) 1964 में चाचा नेहरू के देहान्त के पश्चात् से प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जा रहा है।

3) प. नेहरू को बच्चों से प्रेम और लगाव था, उनके इसी प्रेम भावना की याद में भारत में बाल दिवस मनाया जाता है।

4) इस दिन बच्चे पंडित जवाहरलाल नेहरू की वेष-भूषा धारण करते हैं और चाचा नेहरू को याद करते हैं।

5) कुछ लोग इस दिन अनाथालयों में बच्चों को उपहार, मिठाई और पुस्तक आदि बाटते हैं।

6) कुछ समाजसेवी बाल दिवस पर झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले बच्चों को किताबें और कपड़े आदि वितरित करते हैं।

7) प. नेहरू कहते थे कि “आज के बच्चे ही कल का नया भारत बनाएंगे और यही हमारा भविष्य तय करेंगे”।

8) संयुक्त राष्ट्र महासभा के निर्णय के बाद 1954 से 20 नवम्बर को प्रतिवर्ष वैश्विक स्तर पर बाल दिवस मनाया जाता है।

9) अलग-अलग देश भिन्न-भिन्न तारीख को बाल दिवस मनाते हैं जबकि अधिकतर देशों में बाल दिवस 1 जून और 20 नवम्बर को मनाया जाता है।

10) हमें यह प्रयास करना चाहिए कि यह दिन समाज के सभी बच्चों के साथ एक समान प्रेम भावना के साथ मनाया जाए।

Bal Divas par 10 Vakya – Set 2

1) ऐसा मानते है कि बाल दिवस की शुरूआत 14 जून 1857 में इंगलैण्ड के चेल्सी स्थान के एक चर्च से हुआ था।

2) बहुत से देशों में बाल्य संरक्षण दिवस 1 जून को बच्चों का पर्व बाल दिवस मनाया जाता है।

3) भारत में बाल दिवस का पर्व 1954 से 1964 तक संयुक्त संघ महासभा के निर्णय के अनुसार 20 नवम्बर को मनाया जाता था।

4) बाल दिवस के दिन लगभग सभी जगहों पर स्कूल और कालेजों में अवकाश रहता है।

5) यह दिन बच्चों के अधिकारों और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के दिन के रूप में भी मनाया जाता है।

6) स्कूलों में बाल दिवस पर आधारित निबंध और अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं और बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है।

7) कई गैर-सरकारी संगठन के लोग बाल दिवस अनाथ आलय और झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ मनाते हैं।

8) बाल दिवस के मौके पर बच्चों के लिए शिक्षा की महत्वता का भी प्रचार प्रसार किया जाता है।

9) इस दिन सरकार द्वारा बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा भी की जाती है।

10) सरकार बाल श्रम पर रोक लगाने और बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा के लिए कई कदम उठा रही है।

बच्चों के लिए शिक्षा और उनके विकास की ओर ध्यान केन्द्रित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सभी देशों में बाल दिवस का पर्व मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा ने 1954 में 20 नवम्बर को बाल अधिकारों की घोषणा की तभी से 20 नवम्बर के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

Rahul Kumar Singh

Rahul Kumar Singh is a Bachelor in Technology in Computer Science and a Web Developer by Profession and SEO Analyst. He is good at search engine optimization and good problem-solving and has a keen interest in blogging. He believes in discipline, teamwork, and motivation because motivation makes any impossible work possible. His thought is "Top is always Empty " so work smartly and do hard to get that top place.

Share
द्वारा प्रकाशित
Rahul Kumar Singh