10 वाक्य

अनुशासन पर 10 वाक्य (10 Lines on Discipline in Hindi)

व्यक्ति के जीवन में अनुशासन का होना बहुत ही आवश्यक है। अनुशासन हमें प्रगति के सही रास्ते पर लेकर जाता है। अनुशासन एक ऐसी विधि है जिसका दृढ़ता से पालन करने पर ये हमें सफलता के रास्ते पर बहुत आसानी से पहुँचा सकता है। माता-पिता और बड़ों का आदर करना, समय का पाबंद रह कर समय का सही दिशा में उपयोग करना, कार्यों को सही तरीके से करना, नियमित दिनचर्या रखना और बुरी आदतों से दूर रहना आदि ऐसी आदते ही अनुशासन कहलाती है। हम कह सकते है कि अनुशासन वो कड़वी दवा है जो शुरुवात में तो कड़वी लगती है पर आगे चल कर भविष्य में इसके अनेकों फायदे होते हैं।

अनुशासन पर 10 लाइन (Ten Lines on Discipline in Hindi)

इस लेख के माध्यम से आप अनुशासन व इसके महत्व को आसानी से समझ सकेंगे।

Anushasan par 10 Vakya – Set 1

1) समय का पाबंद, बड़ों का सम्मान, नियमित दिनचर्या व बुरी आदतों से दूर रहना अनुशासन कहलाता है।

2) अनुशासन वह नियम है जिसके पालन से व्यक्ति का जीवन सफल और सार्थक बनता है।

3) जीवन के सभी क्षेत्रों में अनुशासन अलग-अलग होते हैं।

4) अनुशासन हमारे बेहतर चरित्र का निर्माण करता है।

5) अनुशासन का न होना हमें गैर जिम्मेदार और आलसी बना देता है।

6) अनुशासन हमें अच्छाई और बुराई में फर्क सिखाता है।

7) अनुशासन का दृढ़तापूर्वक पालन हमें समय का पाबंद बनाता है

8) प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनुशासन अत्यंत आवश्यक है।

9) अनुशासित व्यक्ति का सम्मान सभी लोग करते हैं।

10) एक अनुशासित व्यक्ति अपने साथ-साथ समाज का भी कल्याण करता है।

Anushasan par 10 Vakya – Set 2

1) पृथ्वी पर होने वाले मौसम बदलाव, दिन-रात, इत्यादि और पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवों का अपना अलग-अलग अनुशासन होता है।

2) अनुशासित होने पर पानी शांत नदी में बहता है और अनुशासन रहित हो जाने पर बाढ़ का रूप धारण कर लेता है।

3) अपने द्वारा तय किये गये अनुशासन के बिना तो पृथ्वी भी अनियंत्रित हो जाती है।

4) अनुशासन वह नीति-नियम है जिसे सभी को स्वयं के लिए निर्धारण करना चाहिए।

5) अनुशासन के प्रति दृढ़ संकल्प ही मनुष्य को महानता की ओर ले जाता है और महापुरुष बना देता है।

6) एक अनुशासित व्यक्ति में सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता होती है जो उसे अन्य लोगों से अलग बनाती है।

7) एक अनुशासित व्यक्ति अपने से बड़ों के आदेशों का पालन पूरी निष्ठाभाव और ईमानदारी से करता है।

8) अनुशासन से हम जीवों को भी शिष्टाचार सीखा सकते हैं। इसी से जीवन में अनुशासन की महत्वता और आवश्यकता का पता चल जाता है।

9) एक अच्छे आचरण वाला व्यक्ति अपने से छोटों को सम्मान देता है और उनसे प्यार करता है।

10) हम जब महान व्यक्तियों की जीवनी पढ़ते हैं, तो समझ पाते हैं कि उनके जीवन में अनुशासन की महत्वता ही उन्हें महान बनाती है।

बचपन से ही अनुशासन का होना बहुत ही आवश्यक होता है। यदि हम पहले से ही अनुशासन में रहना सीख लें तो आने वाली जिंदगी में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अनुशासन कोई बंधन या जेल नहीं है, बल्कि ये तो नीति-नियम, जीवन के सिद्धांत, मर्यादाएं और सीमाएं हैं। जिनका पालन करने से हमारा व्यक्तित्व बेहतर और आकर्षक बनता है। जिस प्रकार से किसी बड़े कार्य को सही तरीके से सफल बनाने के लिए पहले से एक योजना तैयार किया जाता है, ठीक उसी प्रकार से जीवन को भी सफल और सार्थक बनाने के लिए पहले से ही अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है।

Shubham Singh

राजनितिशास्त्र से स्नातक एवं इतिहास से परास्नातक करने के पश्चात् शुभम सिंह लेखन कार्य से जुड़ गये। लेखन से पूर्व किये गये गहन अन्वेषण इनके लेखों में साफ़ दिखाई देते है। उत्कृष्ठ लेखन के साथ-साथ ये युवाओं को उनके शिक्षा एवं भविष्य से सम्बंधित मार्गदर्शन भी करते है। इनका मानना है की सही दिशा में किया गया परिश्रम व्यक्ति को हमेशा सफल बनाता है।

Share
द्वारा प्रकाशित
Shubham Singh