क्रिकेट भारत के साथ- साथ अन्य कई देशों का भी पसंदीदा खेल है, यह खेल बच्चों, युवाओं यहाँ तक को बुजुर्गों को भी बड़ी आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। दुनिया के कई देशों में इसे फुटबल,बेसबाल तथा अन्य बाहरी खेलों से ज्यादा ख्याति प्राप्त है। यह खेल एक बड़े से खुले मैदान (स्टेडियम) में खेला जाता है। लोगों में यह खेल इतना प्रसिद्ध है कि इस खेल को देखने के लिए स्टेडियम में भीड़ लग जाती है।
साथियों आज मैं आप लोगों के समक्ष क्रिकेट पर 10 लाइन लेकर उपस्थित हुआ हूँ, मुझे उम्मीद है कि ये लाइन आपको पसंद आएंगी तथा स्कूल एवं कॉलेजों में आपके उपयोग लायक होंगी।
1) क्रिकेट दो टीमों के बीच गेंद और बल्ले से खेला जाने वाला एक खेल है, इस खेल के प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं
2) इस खेल की शुरुआत सिक्का उछाल कर की जाती है, इसमें टॉस जितने वाला पक्ष पहले गेंदबाजी करेगा या बल्लेबाजी ये उसके ऊपर निर्भर रहता है।
3) गेंद को बल्ले से हिट करने वाली टीम को “बैटिंग टीम” तथा गेंद को फेंकने वाली टीम को “बालिंग टीम” के नाम से जानते हैं।
4) इसमें दोनों टीमों का उद्देश्य एक समान होता है, वो गेंदबाजी करते समय विपक्षी को अधिक रन बनाने से रोकते हैं तथा बल्लेबाजी करते समय अधिक से अधिक रन बनाना चाहते हैं।
5) क्रिकेट खेल में खिलाड़ियों के बीच किसी भी प्रकार का विवाद न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए उचित फैसले के लिए मैदान में दो जज (अम्पायर) खड़े रहते हैं।
6) क्रिकेट मैच एक आयताकार क्षेत्रफल पर खेला जाता है जिसे लोग पिच के नाम से जानते हैं। पिच की लम्बाई 20.12 मीटर या 22 गज तथा चौड़ाई 10 फुट या 3.05 मीटर होती है।
7) क्रिकेट मैच तीन लोकप्रिय प्रारूपों (टेस्ट, वनडे तथा टी-20) में खेला जाता है।
8) टेस्ट क्रिकेट 5 दिनों तक, वनडे क्रिकेट 50 ओवर तक तथा टी-20 मैच 20 ओवर तक खेला जाता है।
9) क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले 16वीं सदी में दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में हुई थी।
10) क्रिकेट खेल को 18वीं सदी में इंग्लैंड ने अपना राष्ट्रीय खेल घोषित कर दिया था।
1) चूकि क्रिकेट सबसे पहले ब्रिटिश अधिकारियों तथा रईसों द्वारा खेला जाता था, इसलिए इसे सज्जनों का खेल भी कहते हैं।
2) अलग अलग देशों के बीच (अंतरराष्ट्रीय) मैचों की शुरुआत टेस्ट मैच से 1844 में हुई थी, मगर इसे 1877 में मान्यता प्राप्त हुई।
3) हर चार साल के बाद होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत 1975 में हुई थी, तथा अब तक इसके कुल 10 संस्करण आयोजित किए जा चुके है।
4) ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा बार एकदिवसीय विश्व कप जीता है, उसके बाद वेस्टइंडीज तब भारत का स्थान आता है।
5) साल 2007 में टी-20 विश्व कप की शुरुआत हुई थी, प्रत्येक दो साल के बाद होने वाले इस खेल के अब तक छः संस्करण खेले जा चुके है।
6) सबसे अधिक बार टी-20 विश्व कप वेस्टइंडीज ने जीता है।
7) सीमित ओवर का सबसे पहला मैच 1971 में खेला गया था।
8) महिला टेस्ट मैच सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के बीच साल 1934 में खेला गया था।
9) अपने देश में छुपी हुई क्रिकेट की प्रतिभा को पहचानने के लिए कई देश अपने घरेलू लीग का भी आयोजन करते हैं।
10) इस खेल की सबसे बुरी बात है मैच फिक्सिंग, इसमें कुछ भ्रष्ट खिलाड़ी पैसा लेकर जानबूझकर मैच हार जाते हैं।
निष्कर्ष
क्रिकेट एक उत्साहवर्धक तथा आउटडोर गेम है जो इंसान को चुस्त दुरुस्त रखने में अपनी असीम भूमिका निभाता है। यह खेल न सिर्फ मानव के मानसिक तथा शारीरिक विकास में अपनी भूमिका निभाता है बल्कि यह देशों के बीच संबंधों को भी मधुर बनाता है तथा दो देशों के लोगों के बीच भाईचारा बढ़ाने का अवसर भी प्रदान करता है एवं यह हर राष्ट्र को वैश्विक स्तर पर अपना नाम करने का एक मौका भी देता है।
दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि क्रिकेट पर 10 लाइन आपको पसंद आयी होंगी तथा आप इसे भलि-भांति समझ गए होंगे।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
उत्तर- ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) पूरी दुनिया में क्रिकेट को नियंत्रित करने वाली सर्वोच्च संस्था है।
उत्तर- भारत में क्रिकेट का नियंत्रण तथा संचालन BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा किया जाता है।