क्या ऑनलाइन लर्निंग शिक्षा का भविष्य है पर निबंध (Is Online Learning the Future Of Education Essay in Hindi)

आज के दौर में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ने, सीखने का चलन शिक्षा के क्षेत्र में काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है, और लोग इसे स्वीकार भी रहे हैं। आज की तारीख में शिक्षा के क्षेत्र में यह सबसे लोकप्रिय साधनों में से एक बन चुका है और अब तो ऑफलाइन क्लास की बजाय ऑनलाइन क्लास करना भी काफी आसान और सुविधाजनक हो गया है। आज हम आपको इससे सम्बंधित कुछ निबंध दे रहे हैं जिससे इसके बारे में आपका दृष्टिकोण और अधिक स्पष्ट हो जायेगा।

क्या ऑनलाइन लर्निंग शिक्षा का भविष्य है पर लघु और दीर्घ निबंध (Short and Long Essays On Is Online Learning the Future Of Education in Hindi, Kya Online Learning Shiksha ka Bhavishya hai par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (250 Words) – क्या ऑनलाइन लर्निंग शिक्षा का भविष्य है?

परिचय
ई-लर्निंग यानी इन्टरनेट के जरिये पढ़ाई, आज की तारीख में सबसे तेजी से बढ़ते, सीखने वाले प्लेटफार्मों में से एक बन चुका है। आजकल हर क्षेत्र से सम्बंधित सभी चीजें ऑनलाइन उपलब्ध हैं और प्रति वर्ष भारी संख्या में लोग इसमें हिस्सा लेते हैं। निश्चित रूप से तेजी से बढ़ता ऑनलाइन नेटवर्क कई मायनों में शिक्षा का भविष्य बनने जा रहा है।

ऑनलाइन लर्निंग शिक्षा का भविष्य कैसे है?
इस बात को ज्यादा वक़्त नही हुआ है जब स्मार्ट क्लासेज से रूबरू कराया गया था और ये सफल भी था। इसी चलन को आगे बढ़ाते हुए एक और स्मार्ट क्लास से परिचय कराया गया जो कि ऑनलाइन प्लेटफार्म है। हम सभी इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इसकी मदद से सीखना निश्चित रूप से शिक्षा को एक दूसरे स्तर पर ले जायेगा। यह एक सर्वश्रेष्ठ प्लेटफार्म में से एक हैं और ई-लर्निंग शिक्षण का सबसे नवनीतम माध्यम है।
दिन प्रतिदिन यह लोकप्रिय होते जा रहा है और आसान तथा सुविधाजनक माध्यम भी है। हर कोई चाहता है कि जहाँ पैसे लगाये उससे सर्वोत्तम पाए। जब हमें हमारे दरवाजे पर ही उत्कृष्ट शिक्षण सुविधा मिले तो भला कोई क्यों ऑफलाइन कक्षाओं में जाना चाहेगा।
शिक्षण सामग्री भी ऑनलाइन माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जा रही हैं और कोई भी अपनी मर्जी का विषय देख या पढ़ पा रहा है। यहाँ पर ढेरों संस्थान हैं जिन्होंने ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर रखी है और छात्र भी इसे काफी सुविधाजनक मान रहे हैं। इससे उनके आने जाने के समय की बचत हो रही है और अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करने का मौका मिल रहा है।
निष्कर्ष
देखा जाये तो ई-लर्निंग, क्लासरूम सेवाओं से ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। यहाँ पर आपको सब कुछ मिलता है जैसे लेक्चर, प्रश्न-उत्तर हल करना, किसी विषय पर चर्चा करने से लेकर अन्य कार्य, आदि। ये सिर्फ छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि पैरेंट्स के लिए भी काफी मददगार है। उन्हें अपने बच्चों को कहीं भी लेकर जाने की आवश्यकता नही है क्योंकि सभी कक्षाएं तो घर पर ही चल रही हैं। और मैं यह कह सकता हूँ कि ऑनलाइन लर्निंग आगे चलकर शिक्षा का भविष्य बनने वाला है।

निबंध 2 (400 Words) – ऑनलाइन लर्निंग का महत्व

परिचय
छात्र पढ़ाई के लिए स्कूल या कॉलेज जाते हैं। लेकिन उनके बारे में क्या जो पढ़ना तो चाहते हैं मगर कार्यालय में होते हैं। उनके लिए नौकरी छोड़ना संभव नही होता, ऐसे में इन्टरनेट उनकी इस समस्या का समाधान बनता है। आज की तारीख में तमाम ऑनलाइन लर्निंग वेबसाइट मौजूद हैं जिन्हें आप दुनिया के किसी भी कोने में रहकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑनलाइन लर्निंग का महत्व
ऑनलाइन लर्निंग के काफी फायदे हैं और ये हर किसी के लिए बेहतर है:
विशेषज्ञों तक आसानी से पहुँच: अगर आप किसी ऐसे शहर में रहते हों जहाँ किसी विषय के लिए कोई भी अच्छी कोचिंग मौजूद ना हो तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। ऑनलाइन लर्निंग वह सुविधा है जो आपको आपके मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से इन्टरनेट की मौजूदगी में आसानी से दुनिया के किसी भी विशेषज्ञों से जोड़ सकता है।
यातायात का खर्च बचाता है: कभी कभी क्लासरूम में जा कर पढाई करना काफी ज्यादा खर्चीला साबित हो जाता है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि ऑनलाइन क्लास काफी बेहतर है क्योंकि ये न सिर्फ हमारा समय बल्कि पैसे भी बचाती है।
काफी लचीला भी है: ऑनलाइन क्लास की सबसे खास बात ये है कि इसे आप अपने सुविधानुसार रख सकते हैं। कभी कभी पारंपरिक क्लास में काफी भीड़ होने की वजह से अटेंड करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है, मगर ऑनलाइन क्लासेज को आप अपनी सुविधानुसार अनुसूचित कर सकते हैं। आपकी क्लास छुट भी सकती है अगर आप समय पर नहीं पहुँच पाते हैं तो, मगर ऑनलाइन क्लास हमेशा रिकार्डेड रहती है जिसे आप जब चाहें तब अटेंड कर सकते हैं। यह वाकई में एक अच्छी डील है जो लोगों को इस प्लेटफार्म को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित भी करता है।
कार्यक्रमों की लम्बी लिस्ट : कई बार ऐसा होता है कि हम जिस कोर्स को करना चाहते है वो ऑफलाइन मौजूद नही होता जबकि वो ऑनलाइन माध्यम पर आसानी से मिल जाता है। यहाँ पर ढेरों कोर्स मिल जाते हैं जिन्हें आप आसानी से देख और पढ़ पाते हैं। आज की तारीख में तमाम कोचिंग और स्कूल आदि ऑनलाइन माध्यम से ही अध्ययन सामग्री प्रदान कराते हैं। ऐसे में यह काफी आसान हो जाता है जो भी हम सीखना चाहते हैं।
भीड़ से छुटकारा: आमतौर पर सामान्य कक्षाओं में काफी ज्यादा बच्चे मौजूद होते हैं जबकि ज्यादातर ऑनलाइन क्लास में बच्चों की संख्या सिमित होती है। कोर्स के आधार पर शिक्षक हर बच्चे के लिए उसके समय पर मौजूद रहता है और यह प्रक्रिया बच्चे को सीधा टीचर से संपर्क करने में काफी मददगार होती है।
निष्कर्ष
शिक्षा के क्षेत्र में इन्टरनेट सबसे आधुनिक माध्यम बन कर उभरा है जिसका उदाहरण हमें कोरोना माहमारी के दौरान हुए लॉकडाउन में देखने को मिला। सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलने लगीं और इसने लोगों को प्रोत्साहित भी किया इस प्लेटफार्म पर आने के लिए। इसके लिए छात्र को सिर्फ एक स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर के साथ इन्टरनेट की आवश्यकता पड़ती है।

निबंध 3 (600 Words) – ऑनलाइन लर्निंग क्या है और यह कितनी मददगार है?

परिचय
आप बच्चे हैं या फिर बड़े हो चुके हैं, सीखना, जीवन की कभी न खत्म होने वाली एक प्रक्रिया है। सीखने का मनोभाव हमेशा आपकी मदद ही करता है। हम हर रोज कुछ सीखते हैं और अगर आप एक छात्र हैं तो आपमें यह प्रक्रिया काफी अधिक होगी। बच्चे सीखने के लिए स्कूल जाते हैं लेकिन दूसरों का क्या? ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से सीखना सभी के लिए आसान है।
ऑनलाइन लर्निंग क्या है?
देखा जाये तो पढ़ने के कई अलग अलग माध्यम है जैसे ऑनलाइन, ऑफलाइन, डिस्टेंस लर्निंग, ई-लर्निंग,आदि। एक पारंपरिक कक्षा जिसे आजकल हम ऑफलाइन क्लास के नाम से जानने लगे हैं वहीं दूसरी तरफ वह शिक्षा जो हम इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त कर रहे हैं उसे ऑनलाइन माध्यम कहते हैं।
कुछ ऐसे विश्वविद्यालय भी है जो उन छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा देते हैं जो किन्ही कारणों से कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाते हैं। इस धारणा को सराहा गया और अब स्कूल, तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षण के इस माध्यम को स्वीकारा जा रहा है।
शिक्षा का वह माध्यम जहाँ छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जाता है और उनके स्मार्टफ़ोन और लैपटॉप इसका जरिया बनते हैं।
आज की तारीख में ऑनलाइन प्लेटफार्म पर तरह तरह के कोर्स मौजूद हैं जिसके लिए कोई भी आसानी से एडमिशन ले सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहाँ है, आप किसी भी कोर्स में दुनिया के किसी भी हिस्से से प्रवेश ले सकते हैं। शिक्षा के इस माध्यम में शिक्षक ऑनलाइन ही जुड़ते हैं जिनसे आप ना सिर्फ चर्चा कर सकते हैं बल्कि अपने प्रश्नों का उत्तर भी पा सकते हैं।
ऑनलाइन लर्निंग किस तरह मददगार है
ऑनलाइन लर्निंग विशेष रूप से उनके लिए फायदेमंद है जो आने जाने में लगने वाले समय को बचाना चाहते हैं। यहाँ पर आपको और भी कई तरह की सुविधा मिलती है जैसे शिक्षक और छात्र दोनों ही आपस में वार्तालाप कर के शिक्षण कार्य के लिए एक उचित समय निकाल सकते हैं जिससे किसी का कोई अन्य नुकसान ना होने पाए। सिर्फ इतना ही नहीं छात्र चाहे तो अपनी ऑनलाइन क्लास को रिकॉर्ड भी कर सकता है और उसे जितनी चाहे उतनी बार देख कर समझ सकता है।
कभी कभी पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से कई लोग अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते, ऐसे में उनके लिए ऑनलाइन लर्निंग एक बेहतर विकल्प है। चाहे आप काम करते हों या फिर छात्र हो, ऑनलाइन लर्निंग का विकल्प सभी के लिए मौजूद है। कोरोना माहमारी के दौरान स्कूल, कॉलेज सब कुछ करीब 6 माह से बंद हैं मगर ऑनलाइन लर्निंग के जरिये छात्रों का शिक्षण कार्य चल रहा है।
ऑनलाइन क्लासेज की सबसे बेहतर विशेषता क्या है
ऑनलाइन लर्निंग जो कि ई-लर्निंग का ही एक माध्यम है यानी पढ़ाई का वह माध्यम जो किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये किया जा रहा है। ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र कई चीजें सीख सकता है जैसे;
1. यहाँ पर वो कई अलग अलग टूल्स के बारे में सीख सकते हैं, जान सकते हैं जो वाकई में हमारे काफी काम के होते हैं।
2. आप यहाँ पर भाषा, लिखावट, डिजाईन, आदि सब कुछ अपनी सुविधानुसार बदल सकते हैं ताकि आपको सीखने में आसानी हो।
3. इस दौरान शिक्षक और छात्र दोनों एक दुसरे से दूर रहते हुए भी काफी नजदीक होते हैं क्योंकि ऑनलाइन क्लास के वक़्त कुछ ही छात्र मौजूद रहते हैं जबकि ऑफलाइन क्लास में ऐसा नहीं हो पाता।
4. जब भी आप चाहें शिक्षक आपकी मदद के लिए उपलब्ध रहते हैं।
शिक्षा ऑनलाइन रूप में कैसे बदल रही है?
कोरोना माहमारी के दौरान दुरस्थ शिक्षण काफी लोकप्रिय हुई है। कई शीर्ष के पोर्टल्स इस क्षेत्र में पहले से ही मौजूद थे जबकि बहुत से नए भी इस दौरान उभरे हैं। कुछ कामचलाऊ हैं तो कई बेहतर भी है, लोग अब इसे पसंद भी कर रहे हैं और अब ये पढ़ने का एक नया स्टाइल बन चुका है, खासतौर पर बच्चे इसे ज्यादा पसंद कर रहे है।
शिक्षा का जो भी तरीका आप प्रदान करते हैं, आपका बच्चा उससे जुड़ा हुआ महसूस करना चाहिए और ऑनलाइन लर्निंग में ये सभी खूबियाँ मौजूद हैं। यह क्षेत्र पूरी तरह से नया है और पूरे विश्वभर में लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। यह दिन प्रतिदिन लोकप्रियता हासिल कर रहा है और धीरे धीरे शिक्षा का सबसे लोकप्रिय साधन बनते जा रहा है।
निष्कर्ष
सीखना, सभी तरह का ज्ञान प्राप्त करने के बारे में है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके सीखने का माध्यम क्या है। मगर इन्टरनेट, जो कि एक समुद्र की भांति माना जाता है, यहाँ किसी किताब से काफी ज्यादा ज्ञान मिलता है। इसलिए यह कहना गलत नही होगा कि ऑनलाइन माध्यम, ऑफलाइन माध्यम से काफी बेहतर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *