आधुनिक तकनीकी संसार में बहुत से पर्यावरण के मुद्दें हैं, जो हमारे स्वास्थ्य और दिनचर्या को काफी हद तक प्रभावित करते हैं। पर्यावरण के सभी मुद्दों को इस ग्रह के सभी व्यक्तियों के प्रयासों के द्वारा तत्काल आधार पर सुलझाने की आवश्यकता है। सामान्य जनता विशेषरुप से युवाओं (क्योंकि वो स्थिति को बेहतर समझते और संभाल सकते है) के बीच में जागरुकता को बढ़ावा देना बहुत आवश्यक है।
निबंध लेखन प्रतियोगिता बहुत आम है जिसे स्कूल के कैंपस या कैंपस के बाहर विद्यालय के प्राधिकरी या सरकार के द्वारा, छात्रों की एक विशेष विषय पर जागरुकता में सुधार के साथ ही ज्ञान में वृद्धि के लिये आयोजित किया जाता है। हमने छात्रों की मदद के लिये पर्यावरण के मुद्दों पर बहुत से निबंध उपलब्ध कराये हैं। उनमें से कुछ विषय है जैसे: पर्यावरण, ग्लोबल वार्मिंग, जनसंख्या, वनों की कटाई, जल प्रदूषण आदि।