ऊर्जा बचाओ का अर्थ ऊर्जा संरक्षण से है इसका मूल उद्देश्य ऊर्जा के व्यर्थता को रोकना है। उर्जा संरक्षण के विधियों के अंतर्गत ऐसे तरीकों का पालन किया जाता है, जिनके द्वारा कम से कम उर्जा की खपत हो जैसे की कम दूरी के लिए कार या बाइक के जगह सार्वजनिक यातायात या साईकल का उपयोग करना, बल्ब के जगह एलईडी बल्ब या सीएफएल का उपयोग करना आदि। अपने दैनिक जीवन में इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर हम कई बड़े परिवर्तन ला सकते है और ऊर्जा बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।
ऊर्जा बचाओ पर नारा (Slogans on Save Energy in Hindi)
ऐसे कई अवसर आते हैं जब आपको ऊर्जा बचाओ से जुड़े विषयों पर भाषणों, निबंधो या स्लोगन की आवश्यकता होती है। यदि आपको भी ऊर्जा बचाओ से जुड़े ऐसे ही सामग्रियों की आवश्यकता है तो परेशान मत होइये हम आपकी मदद करेंगे।
हमारे वेबसाइट पर ऊर्जा बचाओ से जुड़ी तमाम तरह की सामग्रियां उपलब्ध हैं, जिनका आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
हमारे वेबसाइट पर ऊर्जा बचाओ के लिए विशेष रुप से तैयार किए गये कई सारे स्लोगन उपलब्ध हैं। जिनका उपयोग आप अपने भाषणों या अन्य कार्यों के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं।
ऐसे ही अन्य सामग्रियों के लिए भी आप हमारे वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
Unique and Catchy Slogans on Save Energy in Hindi Language
ऊर्जा को बचाना है, आने वाले कल को खुशियों से सजाना है।
पैसे के बल पर ऊर्जा खपत करने का न करो दंभ, इसकी रक्षा करके करो नवयुग का आरंभ।
ऊर्जा रक्षा पर करो विचार, हमें देता यह सुविधापूर्ण जीवन जीने का अधिकार।
ऊर्जा बचाना मजबूरी नहीं जरुरी है।
ऊर्जा को बचाओ, पृथ्वी को हरित बनाओ।
ऊर्जा बचाने का करो संकल्प, पृथ्वी को बचाने का है यही है विकल्प।
ऊर्जा बचाओ आने वाले कल के लिए संभावनायें जगाओ।
ऊर्जा बचाओ, प्रकृति को स्वच्छ बनाओ।
आओ सब मिलकर ऊर्जा बचाने हेतु मिलकर करे संघर्ष, इसकी बचत करके जीवन में पाये नया उत्कर्ष।
ऊर्जा है पृथ्वी पर नव-सभ्यता का मूल, इसकी बचत करना न जाना भूल।
ऊर्जा के स्रोत जब ख़त्म हो जायेंगे, तब हम बिजली कहाँ से पाएंगे?
हमे ऊर्जा को बचाना अन्यथा इसके बिना जीवन बिताना होगा।
ऊर्जा ने हमारा साथ दिया है हर जरूरत में, अब हमे इसे बचाना होगा किसी भी सूरत में।
कम होगी जनसँख्या तो कम होगी खपत, और किसी तरह नहीं तो हम इसी तरह करें बचत।
ध्यान लगा कर सुने सब लोग, सिमित करें ऊर्जा का प्रयोग।
बचपन से ही डालें बच्चों में ऐसे लक्षण, एक हिस्सा हो उनके जीवन का ऊर्जा संरक्षण।
ऊर्जा को बचाएंगे तभी तो बच पाएंगे।
कम करें ऊर्जा की खपत, ये है हर पीढ़ी की जरूरत।
ऊर्जा के प्रयोग पे निर्भर है सारा संसार, इसे खत्म जो किया तो जग में होगी हाहाकार।
हमें ही पहल करना होगा, फ़िज़ूल के खर्च की आदत को बदलना होगा।
बर्बादी से पहले सम्हलना होगा, ऊर्जा संरक्षण के पथ पर चलना होगा।
लोगो को दो ऊर्जा संरक्षण का ज्ञान, इसकी जागरुकता हेतु चलाओ अभियान।
ऊर्जा है तरक्की का मूल, इसकी किफायत ना जाना भूल।
ऊर्जा व्यर्थ करने की ना करना तुम भूल, इसकी बरबादी नही है पर्यावरण के अनुकूल।
ऊर्जा बिन मच जायेगा जग में हाहाकार, आओ इसकी सुरक्षा हेतु साथ मिलकर करे विचार।
ऊर्जा को बचाओं देश को तरक्की के ओर बढ़ाओ।
ऊर्जा में बसें है मानवता के प्राण, इसके बिना हो जायेगी मानव तरक्की निष्प्राण।
आओ मिलकर चलाये ऊर्जा बचाने का अभियान, ताकि देश से हो सके अंधकार का प्रयाण।
ऊर्जा है मानव तरक्की का प्रतीक, इसके सुरक्षा हेतु अपनाओ नयी तकनीक।
आज के समय में उर्जा के संसाधनो के बिना हम जीवन की कल्पना भी नही कर सकते।
सामान्य शब्दों में कहा जाये तो ऊर्जा की बचत करके हम मानव सभ्यता को तरक्की के ओर अग्रसित कर सकते है।
ऊर्जा है विकसित मानव सभ्यता का मूल, इसकी व्यर्थता की ना करना भूल।
ऊर्जा की बचत करना है पर्यावरण के अनुकूल, इसकी व्यर्थता की ना करना कभी भूल।
ऊर्जा देता है आधुनिक जीवन की आजादी, भूल कर भी ना करना इसकी बर्बादी।
More Information: